ISIS के आतंकी नेटवर्क का मकड़जाल
ISIS दो तरह से अपने आतंकी नेटवर्क को फैलाने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
1. टार्गेट राष्ट्र के जिहादी संगठनों से संपर्क स्थापित करना औऱ उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना। अगर भटकल सचमुच ISIS आतंकवादियों की मदद से छूटने की कोशिश कर रहा है, तो क्या ISIS द्वारा उसका इस्तेमाल किए जाने की संभावना से इंकार किया जा सकता है।
2. सीधे-सीधे किसी स्वायत्त देश की ज़मीन पर कब्जा कर लेना और विरोधियों की नृशंस हत्या करके दहशत फैलाना, ताकि कोई उसके खिलाफ सिर न उठा सके। यही वजह है कि ISIS ने सैकड़ों पकड़े गए पराजित सिपाहियों, पत्रकारों औऱ पश्चिमी नागरिकों की हत्या के वीडियों सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाल दिए। सीरिया औऱ इराक के बाद अब अफगानिस्तान पर भी ISIS अपना यही नापाक शिकंजा कसने की फिराक में है।
आगे पढ़िए- आईएसआईएस के निशाने पर है हर महाद्वीप