नई दिल्ली: फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार की रात को हुए आतंकी हमलों से पूरा सभ्य समाज दहल उठा है। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पेरिस पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है। इस हमले की जिम्मेदारी दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने ली है। भारत के खिलाफ भी आईएसआईएस आतंकवादी ज़हर उगल चुके हैं।
बताया जाता है कि पाक अधिकृत कश्मीर में भी आईएसआईएस आतंकवादी सक्रिय थे। पाक अधिकृत कश्मीर में ISIS की गतिविधियां क्या भारत के लिए खतरे की घंटी नहीं हैं? बताया जाता है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ISIS के 200-250 आतंकवादी घात लगाकर बैठे हैं कि कब मौका मिले और वे भारत में प्रवेश करें। उनका दुस्साहस इसलिए भी अधिक खतरनाक है कि आतंकवादी यह अच्छी तरह से जानते हैं कि भारतीय सेना उन्हें अपनी सीमा में प्रवेश नहीं करने देगी। दरअसल आतंकवादी दर्जनों स्थानों से भारत में प्रवेश करने की साजिश रच रहे हैं।
क्या हैं वह साजिशें और क्या हो सकते हैं भारत को उनसे ख़तरे। आइये विस्तार से समझते हैंं।
कश्मीर में फहराए गए ISIS के झंडे
कुछ भ्रमित लोगों द्वारा कश्मीर में ISIS के झंडे फहराने की खबरें पिछले कुछ समय से अक्सर आती रहती हैं। इसके अलावा भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का यह खुलासा कि हैदराबाद जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी यासीन भटकल फोन पर अपनी पत्नी जाहिदा को यह दिलासा देता सुना गया कि वह सीरियाई ISIS दोस्तों की मदद से जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा।
आगे पढ़िए- क्या कर रहा है ISIS?