बगदाद: इराकी सुरक्षा बलों ने मंगलवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के चंगुल से मोसुल शहर के सरकारी कार्यालयों को मुक्त करा लिया। 'इराकी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय पुलिस दस्ते ने अपने बयान में कहा कि पश्चिमी मोसुल के जिले दिनदान के न्यायालय परिसर, पुलिस निदेशालय के साथ सेना ने जल और सीवेज विभाग के कार्यालयों को अपने नियंत्रण में ले लिया।
देश-विदेश की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
इससे पहले सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों ने अल-सुमौद जिले को मुक्त कराया था। मोसुल पर 2014 में आईएस के आतंकवादियों ने कब्जा कर लिया था और जनवरी में इराकी सुरक्षा बलों द्वारा इसके पूर्वी हिस्से को आजाद कराए जाने से पहले इसे आतंकवादी समूह के 'इस्लामी खिलाफत' की राजधानी के रूप में घोषित किया गया था।