Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इराक: सेना को मिली बड़ी सफलता, हवीजा को इस्लामिक स्टेट से छीना

इराक: सेना को मिली बड़ी सफलता, हवीजा को इस्लामिक स्टेट से छीना

इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के गढ़ों में से एक हवीजा क्षेत्र पर इराकी बलों ने दोबारा से कब्जा कर लिया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 05, 2017 19:22 IST
Representative Image
Representative Image | AP Photo

बगदाद: इराक में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के गढ़ों में से एक हवीजा क्षेत्र पर इराकी बलों ने दोबारा से कब्जा कर लिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, ‘इस्लामिक स्टेट के खिलाफ इराकी सैनिकों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आक्रामक कार्रवाई करते हुए हवीजा को मुक्त करा लिया और अपनी कार्रवाई जारी रखी है।’ सरकारी टेलीविजन ने कहा कि सेना ने हवीजा पर पूरे तरीके से दोबारा कब्जा कर लिया है।

इराकी बलों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने 196 आईएस आतंकियों को मार गिराया है और 98 गांवों पर दोबारा से कब्जा कर लिया है। इस क्षेत्र में करीब 10,000 से ज्यादा लोग 2014 से आतंकी समूह के नियंत्रण में जी रहे थे। सेना के अधिकारियों के मुताबिक, इस इलाके पर कब्जे के बाद अब इराक का एक ही क्षेत्र आंतकी समूह के कब्जे में है। यह क्षेत्र सीरिया के साथ पश्चिमी सीमा के साथ सटा हुआ है। अब सेना कुछ आखिरी बचे इलाकों से आतंकियों को खदेड़ने के लिए आगे बढ़ रही है।

सरकार और अमेरिकी नेतृत्व वाले संगठन समर्थित सहयोगी बलों ने पिछले माह हाविजा से इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया था। इराकी सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर इस साल जुलाई में 9 महीने तक इस्लामिक स्टेट से चले निरंतर आक्रामक संघर्ष के बाद दोबारा से कब्जा कर लिया था। हविजा 2014 में जिहादियों द्वारा कब्जा किए क्षेत्रों में अंतिम ठिकाना था और अब इस्लामिक स्टेट के हाथ केवल कुछ दूर-दराज के ठिकाने ही रह गए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement