Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इराकी सैनिक और कुर्दिश बल आमने-सामने, अमेरिका हुआ परेशान

इराकी सैनिक और कुर्दिश बल आमने-सामने, अमेरिका हुआ परेशान

हजारों इराकी सैनिक और कुर्दिश बल विवादित तेल प्रांत किरकुक में आमने सामने आ गए हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 14, 2017 20:17 IST
Representational Image | AP Photo
Representational Image | AP Photo

मरियम बेक: हजारों इराकी सैनिक और कुर्दिश बल विवादित तेल प्रांत किरकुक में आमने सामने आ गए हैं। वहीं अमेरिका कोशिश कर रहा है कि इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ युद्ध में उसका साथ देने वाले इन 2 प्रमुख सहयोगियों के बीच लड़ाई को टाला जा सके। AFP के एक फोटोग्राफर ने खबर दी है कि इराकी सेना की बख्तरबंद गाड़ियां किरकुक के पास एक नदी के किनारे तैनात हैं। 

फोटोग्राफर ने बताया की सेना की उन बख्तरबंद गाड़ियों पर राष्ट्रीय झंडा लगा हुआ है। नदी के दूसरे तट पर बांध के पीछे कुर्दिश पेशमरगा लड़ाके तैनात नजर आ रहे हैं। दूर से कुर्दिश झांडे भी दिख रहे हैं। इराकी सेना के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि हमारे बल आगे नहीं बढ़ रहे हैं और अब जनरल स्टाफ से आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।

दोनों पक्षों के बीच यह तनातनी उस समय से ही बनी हुई है जब 25 सितंबर को हुए जनमत संग्रह में कुर्द लोगों ने इराक से आजादी के पक्ष में मतदान किया। बगदाद ने उस जनमत संग्रह को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement