मरियम बेक: हजारों इराकी सैनिक और कुर्दिश बल विवादित तेल प्रांत किरकुक में आमने सामने आ गए हैं। वहीं अमेरिका कोशिश कर रहा है कि इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ युद्ध में उसका साथ देने वाले इन 2 प्रमुख सहयोगियों के बीच लड़ाई को टाला जा सके। AFP के एक फोटोग्राफर ने खबर दी है कि इराकी सेना की बख्तरबंद गाड़ियां किरकुक के पास एक नदी के किनारे तैनात हैं।
फोटोग्राफर ने बताया की सेना की उन बख्तरबंद गाड़ियों पर राष्ट्रीय झंडा लगा हुआ है। नदी के दूसरे तट पर बांध के पीछे कुर्दिश पेशमरगा लड़ाके तैनात नजर आ रहे हैं। दूर से कुर्दिश झांडे भी दिख रहे हैं। इराकी सेना के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि हमारे बल आगे नहीं बढ़ रहे हैं और अब जनरल स्टाफ से आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।
दोनों पक्षों के बीच यह तनातनी उस समय से ही बनी हुई है जब 25 सितंबर को हुए जनमत संग्रह में कुर्द लोगों ने इराक से आजादी के पक्ष में मतदान किया। बगदाद ने उस जनमत संग्रह को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया है।