इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास ग्रीन जोन और बलाद एयरबेस में मिसाइलों से हमला हुआ है। सूत्रों ने बताया कि इराक के बलाद एयरबेस पर दो रॉकेट दागे गए जहां अमेरिकी सैनिक तैनात थे। सूत्रों के अनुसार इस हमले में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस हमले के बाद वहां आसमान में अमेरिकी हेलिकॉप्टरों को गश्त करते हुए भी देखा गया है। अभी फिलहाल अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया है।
यह अटैक अमेरिका द्वारा ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराने के बाद हुआ है। अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी और इराकी अर्द्धसैन्य बल के उप प्रमुख मुहंदिस की शुक्रवार को मौत हुई थी। जनरल सुलेमानी (62) को आयतुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था। उनका कुद्स फोर्स ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे आयतुल्ला को रिपोर्ट करता था। इस हमले में रेवोल्यूशनरी गार्ड्स और हशद के पांच-पांच सदस्य मारे गए थे।
अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को बताया कि कासिम सुलेमानी कम से कम 603 अमेरिकियों और इराक में हजारों लोगों की हत्या करने के लिए जिम्मेदार था। विदेश विभाग ने बताया कि 2003 से 2011 के बीच इराक में अमेरिकी कर्मियों की 17% मौत में इस आतंकवादी और उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड्स फोर्स का हाथ हो सकता है।