Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अमेरिकी विदेशमंत्री के इस बयान का इराकी प्रधानमंत्री ने किया कड़ा विरोध

अमेरिकी विदेशमंत्री के इस बयान का इराकी प्रधानमंत्री ने किया कड़ा विरोध

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी को अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन का एक बयान कुछ खास पसंद नहीं आया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 24, 2017 14:16 IST
Rex Tillerson with Iraqi Prime Minister Haider al-Abadi | AP Photo
Rex Tillerson with Iraqi Prime Minister Haider al-Abadi | AP Photo

बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी को अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन का एक बयान कुछ खास पसंद नहीं आया है। आब्दी ने टिलरसन से बगदाद में मुलाकात की और इराक में ईरानी मिलिशिया की मौजूदगी पर विदेशी मंत्री की टिप्पणी को चुनौती दी। रविवार को रियाद में टिलरसन ने इराक में मौजूद ईरानी मिलिशिया से घर वापस जाने को कहा था क्योंकि इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जंग खत्म हो रही है। उनकी टिप्पणी पर बगदाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

हैदर अल आब्दी के दफ्तर से सोमवार को जारी हुए एक बयान बयान में कहा गया है कि हशद अल-शाबी के लड़ाके इराकी हैं जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। इसमें लिखा है कि इन लड़ाकों ने अपने मुल्क की हिफाजत की और इस्लामिक स्टेट को हराने में कुर्बानी दी है। गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट के उत्तरी इराक के इलाकों पर सरकारी बलों को खदेड़ कर कब्जा करने के बाद वर्ष 2014 में 60,000 की संख्या वाले मजबूत हशद का गठन किया गया था।

आब्दी ने कहा कि हशद एक संस्था है जो इराक पर निर्भर है और संविधान कानून के बाहर के सशस्त्र बलों की मौजूदगी की इजाजत नहीं देता है। इराक की कैबिनेट ने सोमवार को जोर देकर कहा कि जिन अर्द्धसैनिक बलों ने इस्लामिक स्टेट को हराने में उनकी मदद की वह पूरी तरह से इराकी हैं। अमेरिकी विदेशमंत्री टिलरसन को कड़ा संदेश देते हुए इराकी कैबिनेट ने कहा कि किसी को भी इराकी मामलों में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement