नजफ: अमेरिका के हवाई हमले के बाद इराक के हशद अल शाबी संगठन ने अपने लड़ाकों को शुक्रवार को सतर्क रहने के लिए कहा। ईरान समर्थित मिलिशिया अल शाबी, जिसे पॉप्युलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज (PMF) के नाम से भी जाना जाता है, के डेप्युटी कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस की शीर्ष ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के साथ मौत हो गई थी। असैब अहल अल-हक के प्रमुख कैस अल-खजाली ने लिखित बयान में कहा, ‘आगामी जंग को देखेते हुए सभी लड़ाकों को निश्चित रूप से तैयार रहना चाहिए और एक बड़ी जीत हमारा इंतजार कर रही है।’
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने एक बड़ा बयान दिया है। खामेनेई ने कहा है कि शुक्रवार को अमेरिकी हमले में कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा। खामेनेई ने ट्वीट किया, ‘इन सभी वर्षों में उनके निरंतर प्रयासों का पुरस्कार शहादत थी। अल्लाह की मर्जी से उनके जाने के बाद भी उनका काम और उनकी राह नहीं रुकेगी। उन गुनाहगारों से भयंकर बदला लिया जाएगा जिन्होंने अपने हाथ उनके और अन्य शहीदों के खून से कल रात रंगे।’
वहीं, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और ‘क्षेत्र के आजाद देश’ रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला अमेरिका से जरूर लेंगे। रूहानी ने ईरान सरकार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि महान राष्ट्र ईरान और क्षेत्र के अन्य आजाद देश अपराधी अमेरिका के इस जघन्य अपराध का बदला लेंगे।’ कासिम की मौत के बाद माना जा रहा है कि मध्य-पूर्व में हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं।