बगदाद: पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में आतंक का खौफनाक चेहरा बन चुके आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का इराक से पूरी तरह सफाया हो गया है। इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने शनिवार को इस बारे में घोषणा करते हुए कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(IS) के सफाए के साथ ही इसके साथ देश का युद्ध समाप्त हो गया है। अल अबादी ने कहा, ‘इस्लामिक स्टेट के कब्जे में सीरिया के पास बचे हुए इराकी क्षेत्र अब पूरी तरह से इराकी सशस्त्र सेना के कब्जे में हैं।’
इराकी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारी सेना इराकी-सीरियाई सीमा पर पूरी तरह से नियंत्रण में है और इसलिए मैं इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध युद्ध समाप्ति की घोषणा करता हूं।’ अल अबादी ने कहा, ‘हमारे दुश्मन हमारी सभ्यता को समाप्त करना चाहते हैं लेकिन हमने अपनी एकता व प्रतिबद्धता से जीत दर्ज की है। हमने कम समय में जीत दर्ज की है।’ इराकी सैन्य बलों ने एक बयान जारी कर कहा कि इराक को पूरी तरह से इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है। रावा क्षेत्र में नवंबर में हार के बाद सीमा क्षेत्र पर कुछ क्षेत्र इस्लामिक स्टेट के कब्जे में थे।
इराक ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब रूसी सेना ने 2 दिन पहले ही सीरिया में इस्लामिक स्टेट को हराने के अपने अभियान पूरे होने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि इस युद्ध में इराक को अमेरिकी सेना और कुर्द लड़ाकों का भी साथ मिला। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सीरिया से भी खूंखार आतंकी संगठन का पूरी तरह सफाया हो सकता है।