Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. वरिष्ठ सांसद ने बताई अमेरिका से दुश्मनी की काट, कहा- चीन और रूस से संबंध मजबूत करे ईरान

वरिष्ठ सांसद ने बताई अमेरिका से दुश्मनी की काट, कहा- चीन और रूस से संबंध मजबूत करे ईरान

ईरान के एक वरिष्ठ सांसद ने अमेरिका की तरफ से बढ़ती दुश्मनी की काट का नया फॉर्मूला बताया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 24, 2018 17:28 IST
Iranian President Hassan Rouhani and Russian President Vladimir Putin | AP Photo
Iranian President Hassan Rouhani and Russian President Vladimir Putin | AP Photo

तेहरान: ईरान के एक वरिष्ठ सांसद ने अमेरिका की तरफ से बढ़ती दुश्मनी की काट का नया फॉर्मूला बताया है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बढ़ती शत्रुता का मतलब है कि ईरान को रूस और चीन के साथ अपने संबंध मजबूत करने चाहिए। ईरान की संसद की विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन अलद्दीन बोरोउजेर्दी ने कहा, ‘इस्लामिक गणराज्य के प्रति शत्रुतापूर्ण कट्टरपंथी तत्वों का इस्तेमाल करना यह दिखाता है कि अमेरिकी, ईरान के खिलाफ दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।’

ट्रंप द्वारा रूढ़िवादी तेजतर्रार जॉन बोल्टन की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुख के तौर पर नियुक्ति पर ईरान के किसी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से यह पहली प्रतिक्रिया है। इससे कुछ दिनों पहले ट्रंप ने अपने शीर्ष राजनयिक के तौर पर कट्टरपंथी माइक पोम्पियो की नियुक्ति की थी। इन नियुक्तियों से ईरान के खिलाफ अमेरिका की सैन्य कार्रवाई का डर बढ़ गया है। पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत और वर्ष 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में इराक पर हमले के समर्थक रहे बोल्टन ने 2015 में हुए ऐतिहासिक ईरान परमाणु समझौते का विरोध किया था। बोल्टन ने तेहरान में सत्ता परिवर्तन में भी अहम भूमिका निभाई थी।

बोरोउजेर्दी ने कहा कि ट्रंप ‘इस्राइल और सऊदी अरब को आश्वस्त’ करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें चीन और रूस जैसे महत्वपूर्ण देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है जो अमेरिकी प्रतिबंधों और उससे मिलने वाली चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों चीन और रूस के साथ संबंध मजबूत करने से ‘अमेरिकी दबाव के असर को कम करने में मदद’ मिलेगी। ईरान ने हाल के वर्षों में चीन और रूस के साथ अपने रिश्ते मजबूत किए हैं। ईरान और रूस, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल- असद के अहम समर्थक हैं जबकि चीन, ईरान का शीर्ष व्यापारिक साझेदार है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement