Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. महीने भर के अंदर ईरान ने पकड़ा तीसरा जहाज, कर रहा था ‘ईंधन की तस्करी’

महीने भर के अंदर ईरान ने पकड़ा तीसरा जहाज, कर रहा था ‘ईंधन की तस्करी’

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की करीबी मानी जाने वाली समाचार एजेंसी फार्स के मुताबिक बुधवार रात को इस दौरान चालक दल के 7 विदेशी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 05, 2019 8:55 IST
Iran seizes another oil tanker, third as feud with United States continues- India TV Hindi
An aerial view shows a speedboat of Iran's Revolutionary Guard moving around the British-flagged oil tanker Stena Impero on July 21 | AP File

तेहरान: ईरान की नेवी ने खाड़ी में ईंधन की तस्करी कर रहे एक ‘विदेशी जहाज’ को जब्त किया है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के द्वारा रविवार को दी गई खबर के मुताबिक, एक महीने के अंदर जहाज को जब्त किए जाने की यह तीसरी घटना है। रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की करीबी मानी जाने वाली समाचार एजेंसी फार्स के मुताबिक बुधवार रात को इस दौरान चालक दल के 7 विदेशी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई को बुधवार को अंजाम दिया गया। 

‘हो रही थी 7 लाख लीटर ईंधन की तस्करी’

इरना ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (IRA) के हवाला से कहा कि आईआरए के नौसैनिक बलों ने फारसी द्वीप के पास 7 लाख लीटर ईंधन की तस्करी कर रहे एक विदेशी पोत को जब्त किया है। अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ ‘अधिकतम दबाव’ बढ़ाने के अभियान को तेज करने के बाद से इस साल दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसमें कहा गया कि खाड़ी में यातायात को नियंत्रित करने और अवैध कारोबार पर नजर रखने के लिये गार्ड्स की नौकाएं गश्त कर रही थीं। जब्त किए गए जहाज और उसके क्रू सदस्यों की पहचान जाहिर नहीं की गई है। 

महीने भर में 3 जहाजों को जब्त कर चुका है ईरान
ब्रिटिश अधिकारियों ने बाद में कहा कि गिरफ्तार किए गए क्रू सदस्यों में से कोई भी ब्रिटिश नागरिक नहीं है। IRA के बयान में कहा गया कि जहाज को बूशहर स्थानांतरित कर दिया गया और तस्करी कर लाए गए ईंधन को न्यायिक अधिकारियों के समन्वय में अधिकारियों को सौंप दिया गया। फार्स ने जब्ती की कार्रवाई करने वाले IRA के ब्रिगेडियर जनरल रमजाम जिराही के हवाले से कहा कि जहाज इस ईंधन को खाड़ी के अरब देशों को आपूर्ति करने के रास्ते में था। इस जहाज को जब्त किए जाने के साथ ही एक महीने से भी कम समय में ईरान खाड़ी जल में 3 जहाजों को जब्त कर चुका है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement