तेहरान: ईरान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोई भी कदम सिर्फ आत्मरक्षा में उठाता है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी थी कि यदि ईरान या ईरान समर्थित समूह इराक में अमेरिकी बलों या प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं तो वे अमेरिका की ओर से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद हवाई अड्डे के बाहर मौत के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ा हुआ है। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका जो झूठ बोलता है, धोखाधड़ी करता है और हत्याओं को अंजाम देता है, उसके विपरित ईरान केवल आत्मरक्षा में ही कार्रवाई करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युद्ध भड़काने वालों की बातों से गुमराह नहीं हों।’’ बता दें कि 3 जनवरी 2020 को इराक में बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिका ने हमला कर कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। हमला कर सुलेमानी की हत्या करने के फैसले को सही बताते हुए कहा अमेरिका ने कहा था कि 'वह अमेरिकी प्रतिष्ठानों और राजनयिकों पर हमला करने की साजिश रच रहा था।'
गौरतलब हो कि कासिम सुलेमानी ईरान का सबसे तकतवर सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख मेजर जनरल था। वह ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स या कुद्स फोर्स की लीडर था। ईरान की यह कुद्स फोर्स सीधे देश के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई को रिपोर्ट करती है।