Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सोशल मीडिया के जरिए भड़की हिंसा, ईरान अब खुद का ऐप बनाए: ईरानी धर्मगुरू

सोशल मीडिया के जरिए भड़की हिंसा, ईरान अब खुद का ऐप बनाए: ईरानी धर्मगुरू

ईरान के एक धर्मगुरू ने अपने देश में हुए विरोध-प्रदर्शनों का दोष सोशल मीडिया को दिया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 05, 2018 20:19 IST
Iran Protests | AP Photo- India TV Hindi
Iran Protests | AP Photo

दुबई: ईरान के एक धर्मगुरू ने अपने देश में हुए विरोध-प्रदर्शनों का दोष सोशल मीडिया को दिया है। इस धर्मगुरू ने इस्लामी गणराज्य ईरान से खुद का सोशल मीडिया बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रदर्शनों के बाद कुछ लोगों ने अशांति फैलाने के लिए इन ऐप्स का इस्तेमाल किया।

धर्मगुरू अयातुल्ला अहमद खातमी ने शुक्रवार की नमाज के बाद यह आह्नवान किया। उनके इस आह्वान से लगता है कि 28 दिसंबर को शुरू हुए प्रदर्शनों के बीच अशांति को फैलाने के लिए इंटरनेट की काफी अहम भूमिका रही और विरोध प्रदर्शन जल्द ही पूरे देश में फैल गया। खातमी ने कहा, ‘साइबर स्पेस ने हिंसा भड़काई। जब साइबरस्पेस बंद था तो देशद्रोह की गतिविधियां भी बंद थी। देश ऐसे किसी सोशल नेटवर्क का समर्थन नहीं करता है जिसकी चाबी अमेरिका के हाथों में हो।’

पिछले सप्ताह शुरू हुए सरकार विरोधी रैलियों और अशांति के बीच ईरान में 3 दिन सरकार समर्थित प्रदर्शन भी देखे गए। ईरान की चरमराती अर्थव्यवस्था और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर पिछले सप्ताह शुरू हुए प्रदर्शनों में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement