तेहरान: ईरान ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण से और 76 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौश जहांपुर ने बताया कि देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,650 हो गई है और संक्रमण के 89,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 3,100 मरीजों की हालत नाजुक है।
कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे अधिक प्रभावित यूरोप हुआ है जहां मृतकों की संख्या एक लाख 20 हजार से ज्यादा हो गई है। इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इटली में सबसे ज्यादा 25,969 लोगों की मौत हुई है। इटली के बाद स्पेन और फ्रांस हैं जहां स्पेन में 22,902 लोगों की मौत हुई है वहीं फ्रांस में 22,245 लोग इस संक्रमण से ग्रस्त होकर अपनी जान गंवा बैठे। वहीं ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से 19,506 लोगों की मौत हुई है।