Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरानियों के बीच फूट डालने की बेकार कोशिश कर रहा है अमेरिका: खामनेई

ईरानियों के बीच फूट डालने की बेकार कोशिश कर रहा है अमेरिका: खामनेई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने रविवार को कहा कि अमेरिका पर ईरानियों के बीच फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 01, 2018 18:26 IST
Iran: Ayatollah Khamenei urges strong links between people and ruling system | AP
Iran: Ayatollah Khamenei urges strong links between people and ruling system | AP

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने रविवार को कहा कि अमेरिका पर ईरानियों के बीच फूट डालने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अंकल सैम की यह कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। खामनेई ने कहा कि ईरान के लोगों के बीच फूट डालने और लोगों को प्रतिष्ठानों के खिलाफ भड़काने के लिए अमेरिका 'व्यर्थ में' आर्थिक दबाव डाल रहा है। खामनेई ने कहा, ‘दुश्मन की योजना लोगों और सत्ता प्रतिष्ठान के बीच फूट डालने की है।’

उन्होंने राजधानी तेहरान में इमाम हुसैन अकादमी से ग्रैजुएट हुए कैडेट्स के लिए आयोजित एक समारोह में कहा, ‘वॉशिंगटन की योजना उसकी मूर्खता को दर्शाती है क्योंकि वे यह नहीं जानते कि इस्लामिक गणराज्य और कुछ नहीं, बल्कि ईरानी राष्ट्र है और इन दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। अमेरिका अकेले ईरान पर दबाव बनाने में सक्षम नहीं है, इसलिए उसने इस क्षेत्र में 'अपमानजनक और प्रतिक्रियावादी देशों' के साथ गठबंधन किया है।’ उन्होंने अधिकारियों से ‘दुश्मन’ के षड्यंत्रों के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाने की भी बात कही।

उन्होंने कहा, ‘हम प्रतिदिन अपने लोगों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करेंगे।’ खामनेई ने साथ ही कहा कि अमेरिका के लिए ईरान की नफरत भी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 8 मई को ऐतिहासिक ईरान परमाणु समझौते से अपने कदम पीछे खींच लिए थे। वॉशिंगटन ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंध दोबारा लागू करने और इस्लामिक गणराज्य के साथ व्यापारिक संबंध रखने वाले देशों के खिलाफ भी द्वितीयक प्रतिबंध लागू करने की प्रतिबद्धता जताई हुई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail