इस्लामाबाद: जम्मू एवं कश्मीर पर भारत द्वारा लिए गए हालिया फैसलों के बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिलाया हुआ है। इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले कदम को लेकर भी सशंकित है। पाकिस्तान में इस बात को लेकर डर पाया जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे दिए जाने वाले पानी को रोकने के लिए कदम उठाने जा रहे हैं। देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी का 'अगला निशाना' सिंधु जल समझौता होगा।
चौधरी ने इमरान सरकार के खिलाफ देश में जारी राजनैतिक विरोध के संदर्भ में यह बात कही। चौधरी ने ट्वीट में कहा, ‘हमारी अंदरूनी सियासी साजिश जिस तरह से कश्मीर मुद्दे से हमारा ध्यान हटाए हुए है, उससे होने वाले गंभीर नुकसान के लिए देश को तैयार रहना चाहिए। मोदी का अगला निशाना सिंधु जल समझौता होगा। भारत पता नहीं कैसे पाकिस्तान के हिस्से के पानी को बर्दाश्त कर रहा है। पाकिस्तान के पास पलक झपकाने भर का भी वक्त नहीं है। तैयार रहें।’
सिंधु जल समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच जल बंटवारे के लिए विश्व बैंक की निगरानी में हुआ समझौता है। वहीं, चौधरी यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मौलाना फजलुर रहमान का विरोध कश्मीर मुद्दे से ध्यान हटाने की एक साजिश है। दरअसल, रहमान ने अपने लाखों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में डेरा डाला हुआ है और वह इमरान सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि सरकार का रहमान और उनके समर्थकों के साथ टकराव हुआ तो पहले से ही मुश्किल झेल रहे पाकिस्तान में हालात और खराब हो सकते हैं। (IANS)