![Indian on trial in Dubai, Indian on trial Syrian woman, Indian Charged with Sexually Abusing Syrian](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में एक भारतीय पर एक महिला को अनुचित तरीके से छूने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना दुबई में स्थित ड्रैगन मार्ट की है जहां एक भारतीय शख्स ने सीरिया की रहने वाली एक महिला को कथित तौर पर गलत तरीके से छुआ। दुबई की एक अदालत इस मामले की सुनवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस समय उसके साथ यह कथित हरकत हुई, वह अपने बच्चों के लिए खिलौने ले रही थी।
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय सीरियाई महिला ने आरोप लगाया कि अगस्त माह में जब वह ड्रैगन मार्ट में थी, तब 33 वर्षीय आरोपी ने उसका पीछा किया। महिला ने कहा, ‘जब मैंने आरोपी को देखा तब मैं अपने बच्चों के साथ कुछ खिलौने ले रही थी। वह मुझे इस तरह से घूर रहा था, जिसके चलते मैं डर गई।’ महिला ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वह मेरे पीछे आकर खड़ा हो गया और मेरे शरीर को देखने लगा। जबकि मैंने ऐसा कुछ नहीं पहना था, जो पारदर्शी रहा हो।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद जब आरोपी ने महिला को छुआ तो उसने शोर मचाकर इसका विरोध किया। महिला के शोर मचाते ही सारे दुकानदार वहां इकट्ठा हो गए और बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर आकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उसने महिला को छेड़ा था। दुबई के पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने आरोपी पर पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है।