सिंगापुर: कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे सिंगापुर से एक दुखद खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद स्वस्थ हुए 48 वर्षीय भारतीय नागरिक की हृदय में रक्त पहुंचाने वाली नसों के रोग के कारण मौत हो गई है। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि यह अब तक का 11वां ऐसा मामला है जिसमें मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, लेकिन उसकी मौत अन्य कारणों से हुई।
15 मई को हुई थी संक्रमण की पुष्टि
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने वाला यह भारतीय व्यक्ति मंगलवार सुबह प्रवासी कामगारों के लिए बनाए गए एक अस्थाई आवास में बेहोश हो गया था। इसके बाद इस शख्स को सिंगापुर जनरल अस्पताल के आपात विभाग ले जाया गया। उसमें 15 मई को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गृह मंत्रालय ने बताया कि जिन मामलों में मौत की मुख्य वजह कोरोना वायरस से संक्रमण है, केवल उन्हें ही आधिकारिक मृतक संख्या में शामिल किया जाएगा।
35,985 मरीजों ने दी बीमारी को मात
बता दें कि सिंगापुर में मंगलवार को 405 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के साथ ही 35,985 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। अस्पताल में कुल 192 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 6,219 मरीज सामुदायिक केंद्रों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सिंगापुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा वायरस से संक्रमित 11 अन्य लोगों की किसी और बीमारी से मौत हुई है।