काठमांडू: भारत ने पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में तीन स्कूलों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराई है। भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, भारत सरकार की आर्थिक सहायता से कास्की में एक माध्यमिक स्कूल और कई परिसरों वाले दो स्कूल बनाए गये हैं।
संस्कृति और पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी ने लेखनाथ में भारत की आर्थिक सहायता से, नगर निगम में बने सरस्वती टीका उच्चतर माध्यमिक स्कूल का उद्घाटन किया। इसी तरह, लेखनाथ में लक्ष्मी आदर्श बहुसंख्यक परिसर का निर्माण और पोखरा में गुप्तेश्वर महादेव मल्टीपल कैंपस का निर्माण भी भारत के आर्थिक सहयोग से किया गया है। दोनों परिसरों का उद्घाटन भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख अजय कुमार ने किया।