Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत ने चीन से अपने दो अरब डॉलर के चावल आयात बाजार को खोलने को कहा

भारत ने चीन से अपने दो अरब डॉलर के चावल आयात बाजार को खोलने को कहा

भारत ने चीन को चावल निर्यात करने की मंशा जताई है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है और उसने चीन से अपने दो अरब डॉलर के चावल आयात बाजार को खोलने को कहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 29, 2018 23:01 IST
India makes pitch to export rice to China; urges it to open up its $2 bn rice market- India TV Hindi
India makes pitch to export rice to China; urges it to open up its $2 bn rice market

बीजिंग: भारत ने चीन को चावल निर्यात करने की मंशा जताई है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक है और उसने चीन से अपने दो अरब डॉलर के चावल आयात बाजार को खोलने को कहा है। भारत चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून की चीन यात्रा के दौरान दोनों राष्ट्रों के बीच जो करार हुआ है उसके अनुरूप उसे (चीन को) अपना चावल आयात बाजार खोलना चाहिए।

जून में शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक के मौके पर अलग से प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मौजूदगी में भारत से चीन को गैर बासमती चावल के निर्यात पर करार हुआ था। यह बैठक क्विंगदाओ में हुई थी। भारतीय दूतावास ने बयान में कहा कि इसके बाद चीन के अधिकारी भारत गए थे और उन्होंने चावल मिलों का निरीक्षण किया था। पिछले सप्ताह चीन ने चीन को चावल निर्यात के लिए 24 भारतीय चावल मिलों को मंजूरी दे दी है।

इन 24 मंजूर की गई चावल मिलों में से छह ने संगोष्ठी और बिजनेस टु बिजनेस बैठक में भाग लिया। इस बैठक में चीन के 44 आयातक भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन चाइना चैंबर आफ कामर्स आफ फूडस्टद्धस एंड नेटिव प्रॉडक्ट्स (सीएफएनए) ने भारतीय दूतावास के साथ भागीदारी में किया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement