इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत और अफ़ग़ानिस्तान अमेरिका में उसके ख़िलाफ़ मुहिम चला रहे हैं। अमेरिकी कांग्रेस में हाल ही में इस बात पर चर्चा हुई थी कि पाकिस्तान को "दोस्त माना जाए या फिर दुश्मन।"
पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा कि अमेरिका का एक बुद्धिजीवीवर्ग सोचता है कि अमेरिका को पाकिस्तान को दुश्मन मानना चाहिए। "ये नज़रिया भारत और अफ़ग़ानिस्तान के दजुष्प्रचार से बना है और इसीलिए कुछ कांग्रेसमैन इस पर चर्चा की।"
अज़ीज़ ने एक स्थानीय टेलीविज़न से बातचीत में कहा कि कांग्रेस इस्लामिक दुनिया, साउथ एशिया और अफ़ग़ान मसले के समाधान में पाकिस्तान की महत्ता से अच्छी तरह परिचित है। लेकिल कुछ कांग्रेस सांसदों ने ये मसला उठाया है जिन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं है। उनकी चिंता बेबुनियाद है और हम इसे दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में पाकिस्तान के दौरे पर आए सीनेटर जॉन मैक्कैन ने पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर बनाने की बात की थी।