Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. मोदी के नाम से दहशत, मिसाइल अटैक की अफवाह में फंसा पाक मीडिया!

मोदी के नाम से दहशत, मिसाइल अटैक की अफवाह में फंसा पाक मीडिया!

पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने एक बार फिर एयर स्पेस को वायोलेट करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के प्लान को फेल कर दिया और भारत के फाइटर जैट्स पाकिस्तानी के वीरान इलाके में बम फेंककर भाग गए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 05, 2019 7:40 IST
मोदी के नाम से दहशत, मिसाइल अटैक की अफवाह में फंसा पाक मीडिया!
मोदी के नाम से दहशत, मिसाइल अटैक की अफवाह में फंसा पाक मीडिया!

नई दिल्ली: पाकिस्तान बुरी तरह से डरा हुआ है। इमरान खान की सरकार को लग रहा है कि भारत किसी भी समय हमला कर सकता है इसीलिए वहां पर एक छोटी सी अफवाह भी चिंगारी बन जाती है और ये अफवाह केवल जनता तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल भी इसका शिकार बन जाते हैं। वहां अफवाहों का बाज़ार गर्म है और इधर उधर की तस्वीरें लगाकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

Related Stories

रविवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई गई कि भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला कर दिया है। इस बार पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक किया गया है। पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने एक बार फिर एयर स्पेस को वायोलेट करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारत के प्लान को फेल कर दिया और भारत के फाइटर जैट्स पाकिस्तानी के वीरान इलाके में बम फेंककर भाग गए।

इस झूठ को साबित करने के लिए पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया में मिसाइल के टुकडों की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैलाई गई। पाकिस्तानी चैनल्स पर ये खबरें चलने लगीं कि भारत पाकिस्तान पर मिसाइल दागने वाला था। पाकिस्तान के बड़े बड़े पत्रकार भी इस अफवाह के झांसे में आ गये और उल्टी सीधी रिपोर्ट देने लगे।

जिओ न्यूज़ के पत्रकार हामिद मीर ने कहा, ‘’ये हमें बताया कि राजस्थान के रास्ते से भारत और इज़रायल मिलकर पाकिस्तान पर हमला करना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान को पता चल गया और रोक दिया। मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि इज़रायल की एक्टिविटि के बारे में आपने अमरीका को या किसी और तीसरे चौथे देश को खबरदार किया।‘’

पाकिस्तान में जो तस्वीरें दिखाई जा रही थीं उसकी असलीयत यह है कि वो पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े थे जिसे भारत ने बीकानेर में बॉर्डर पर मार गिराया गया। रविवार सुबह 11.30 बजे फाइटर जेट सुखोई 30 ने UAV पर एयर टू एयर मिसाइल दागी और इस UAV के टुकडे पाकिस्तान के पंजाब में फोर्ट अब्बास की तरफ गिरे। ये वही इलाका है जहां मसूद अजहर का एक और टेरर सेंटर है। पाकिस्तान ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अपने ही ड्रोन के टुकड़ों को भारत की तरफ से दागी गई मिसाइल बताया और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement