नई दिल्ली: भारत ने मालदीव में राजनीतिक घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए इस द्विपीय देश में राजनीतिक प्रक्रिया जल्द बहाल करने की अपील की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत को लगता है कि न्यापालिका सहित लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से काम करने देने से वहां अनुकूल माहौल बनने में मदद मिलेगी।
रवीश कुमार ने कहा, 'हमने आपातकाल (मालदीव में) हटाने का स्वागत किया और मालदीव की सरकार से राजनीतिक प्रक्रिया जल्द बहाल करने तथा न्यायपालिका सहित लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र एवं पारदर्शी तरीके से काम करने देने की अपील की है।'
रवीश ने कहा इससे वहां इस साल के अंत में सुचारू रूप से चुनाव करने के लिए अनुकूल माहौल तैयार होगा। गौरतलब है कि भारत ने इस माह की शुरूआत में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मामून अब्दुल गय्यूम तथा देश के उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को बिना निष्पक्ष सुनवाई के लंबी कैद की सजा सुनाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई थी।