Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत

भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत

पेइचिंग: चीन यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रीमियर ली क्विंग के बीच हुई बातचीत के दौरान करीब  24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पेइचिंग में दोनों नेताओं के बीच हुई

Agency
Updated : May 15, 2015 9:51 IST
भारत और चीन के बीच 24 अहम...
भारत और चीन के बीच 24 अहम समझौतों पर दस्तखत

पेइचिंग: चीन यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रीमियर ली क्विंग के बीच हुई बातचीत के दौरान करीब  24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। पेइचिंग में दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में सीमा संबंधी मसलों, इन्वेस्टमेंट और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के ऊपर चर्चा हुई।

चीन यात्रा के दूसरे दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेइचिंग पहुंचे, उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में शाही तरीके उनका स्वागत हुआ। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद ली और मोदी औपचारिक वार्ता के लिए बैठे।

दोनों नेताओं ने कई अहम मसलों पर चर्चा की और आपकी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। रेलवे, एजुकेशन, स्पेस और स्किल डिवेलपमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों को लेकर छोटे-बड़े करीब 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

मोदी के चीन के तीन दिवसीय दौर में चीनी नेतृत्व के साथ यह उनकी दूसरे दौर की वार्ता थी। इससे पहले कल प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पांच घंटे की अनौपचारिक वार्ता की थी और इस दौरान सीमा संबंधी मामलों समेत सभी जटिल मुद्दों पर चर्चा की गई थी। आज हुई बातचीत कल मोदी और शी के बीच हुई चर्चा का ही विस्तार है।

मोदी कल रात शियान से यहां पहुंचे। वह आज शिन्हुआ यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने और ली के साथ योग-ताई ची के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज शाम शंघाई के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम कल शीर्ष चीनी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह भारत-चीन व्यापार मंच को संबोधित करेंगे। फुदान विश्वविद्यालय में पहले गांधीवादी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करने के बाद वह शंघाई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। आखिर में पीएम मंगोलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement