Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत पर पूर्व पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर को 'किडनैप' करने का आरोप

भारत पर पूर्व पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर को 'किडनैप' करने का आरोप

नेपाल में लापता हुए पाकिस्तान सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व सैनिक की गुमशुदगी में भारतीय खुफिया एजेंसी का हाथ हो सकता है।

IANS
Published on: April 10, 2017 18:45 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

काठमांडू/इस्लामाबाद: नेपाल में लापता हुए पाकिस्तान सेना के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पूर्व सैनिक की गुमशुदगी में भारतीय खुफिया एजेंसी का हाथ हो सकता है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी मिली। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल मुहम्मद हबीब जहीर की नेपाल पुलिस तलाश कर रही है। हबीब एक नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गुरुवार को नेपाल आए थे। वह लुंबिनी पहुचंने के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने नेपाल के विदेश अधिकारियों से कहा है कि वह हबीब को ढूंढने में मदद करें। लापता पूर्व सैनिक के बेटे साद हबीब ने कहा है कि उनके पिता मस्कट होते हुए काठमांडू पहुंचे थे।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डॉन के मुताबिक साद हबीब ने कहा, ‘मुझे अंतिम बार उनकी कॉल 6 अप्रैल को काठमांडू से आई थी और उन्होंने कहा था कि हवाईअड्डे पर जावेद अंसारी नामक व्यक्ति ने उनकी अगवानी की। उसके बाद से ही मेरे पिता लापता हैं।’ पाकिस्तान सेना से 3 साल पहले सेवानिवृत्त हुए कर्नल हबीब नौकरी की तलाश में यहां पहुंचे थे। एक सप्ताह पहले, उन्हें ब्रिटेन से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम मार्क थॉमस बताया था और उन्हें एक अच्छी नौकरी की पेशकश की थी। लुंबिनी पहुंचने के बाद पाकिस्तानी अधिकारी का टेलीफोन डेड हो गया। साद हबीब ने कहा कि परिवार तथा मित्रों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस कॉल के ब्रिटेन से आने की बात कही गई थी, वह दरअसल कंप्यूटर से की गई थी और इसका ई-मेल डोमेन तथा इससे संबंधित वेबसाइट भारत में पंजीकृत है।

इन्हें भी पढ़ें:

साद हबीब के मुताबिक, इस बात से चिंता पैदा हो गई है कि उनके अपरहरण में भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ हो सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ से नेपाल पुलिस के प्रवक्ता सरबेंद्र खानल ने कहा, ‘हमने रुपनदेही जिले में स्थानीय अधिकारियों से गुमशुदगी के इस मामले को देखने को कहा है।’ पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अज्ञात 'देश-विरोधी तत्वों' के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement