Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुबई में भारतीय की लगी लॉटरी, लग्जरी कार और 54 हजार अमेरिकी डॉलर जीते

दुबई में भारतीय की लगी लॉटरी, लग्जरी कार और 54 हजार अमेरिकी डॉलर जीते

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार ने दुबई में लॉटरी के इनाम में एक लग्जरी कार और दो लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) जीते।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 21, 2020 16:18 IST
in dubai indian won luxury car and 54 thousand US dollars...
in dubai indian won luxury car and 54 thousand US dollars in lottery

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार ने दुबई में लॉटरी के इनाम में एक लग्जरी कार और दो लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) जीते। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह भारतीय बीते दस सालों से लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रहा था। खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रीजित बीते 10 सालों से हर साल लॉटरी का टिकट खरीद रहा था। खबर में बताया गया कि दुबई खरीदारी महोत्सव (डीएसएफ) के 25 वें संस्करण के तहत इनफिनिटी मेगा लॉटरी के तहत श्रीजित ने एक इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार के साथ ही 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) नकद का इनाम जीता।

जैकपॉट जीतने पर टिप्पणी करते हुए श्रीजित ने कहा, ‘‘मैं अपने कानों पर विश्वास नहीं कर पा रहा। मैं बीते 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में लॉटरी का टिकट खरीद रहा था कि एक दिन मेरी किस्मत मेरा साथ देगी। यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है और अब मेरा मानना है कि सपने सच हो सकते हैं। मेरे दो बेटे हैं और मेरी पत्नी अभी गर्भवती हैं। इस पैसे से यह सुनिश्चित होगा कि मेरे बच्चों के सामने उज्ज्वल भविष्य हो।’’ 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement