बीजिंग: हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला है कि चीन में पिछले साल एक करोड़ 24 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकला गया है। चीन ने 2020 तक गरीबी मिटाने का आह्वान किया है। गरीबी उन्मूलन और विकास के स्टेट काउंसिल लीडिंग ग्रुप कार्यालय के प्रवक्ता सू गुओक्शिया ने कहा, केन्द्रीय और स्थानीय बजट द्वारा जारी किये गये 230 बिलियन युआन से ज्यादा के वित्तीय संसाधनों के कारण आंशिक रूप से यह प्रगति की गयी।
- विल्बर एल. रॉस होंगे अमेरिका के नए वाणिज्य मंत्री
- पाक में धार्मिक अल्पसंख्यकों को खतरनाक तरीके से खत्म कर रहा है नरसंहार
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सू के हवाले से कहा, 900 से ज्यादा काउंटी के तीन करोड़ से ज्यादा गरीब लोग इन संसाधनों से लाभान्वित हुये। वर्ष 2015 में चीन की सरकार ने देश के ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे सात करोड़ एक लाख 70 हजार लोगों की पहचान की थी।
गत वर्ष के अंत तक जिनकी वार्षिक आय 376 डॉलर तक रही, वे गरीबी रेखा में आते हैं। वर्ष 2020 तक गरीबी मिटाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए चीन को 2016 से हर साल एक करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना है।