Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Imran Khan ने दी Holi की शुभकामनाएं, लोगों ने पूछा- Pakistan में कितने Hindu बचे हैं

Imran Khan ने दी Holi की शुभकामनाएं, लोगों ने पूछा- Pakistan में कितने Hindu बचे हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने होली के मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 09, 2020 9:59 IST
Imran Khan wishes Holi, Imran Khan Holi, Imran Khan Holi Hindu, Imran Khan Holi Hindu Pakistan
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने होली के मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। Facebook

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने होली के मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इमरान ने एक ट्वीट में लिखा, 'हिंदू समुदाय के हमारे सभी लोगों को रंगों के त्योहार होली की शुभकामानाएं।' बता दें कि पाकिस्तान के कुछ इलाकों में हिंदुओं की ठीक-ठाक आबादी है और वे अपने सारे त्योहार मनाते हैं। हालांकि पाकिस्तान से अक्सर ऐसी खबरें आती रही हैं जिनमें हिंदुओं को अपने रस्मो-रिवाज मनाने में तरह-तरह की परेशानियों का सामना करने की बातें कही जाती हैं।

बंटवारे के बाद से लगातार घटा है अल्पसंख्यकों का प्रतिशत

हालांकि इमरान के इस ट्वीट पर लोगों ने उनका ध्यान अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचारों की तरफ भी आकर्षित किया। बता दें कि पाकिस्तान की जनसंख्या में अल्पसंख्यकों का प्रतिशत लगातार गिरता जा रहा है। 1951 की जनगणना के मुताबिक, पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों की संख्या कुल जनसंख्या का 14.2 प्रतिशत थी। उस समय पश्चिमी पाकिस्तान (वर्तमान पाकिस्तान) में 3.44 प्रतिशत गैर-मुस्लिम और पूर्वी पाकिस्तान में (वर्तमान बांग्लादेश) 23.2 प्रतिशत गैर-मुस्लिम थे। वर्तमान समय में दोनों ही देशों में गैर-मुस्लिमों की संख्या में कमी आई है।​


2050 तक पाकिस्तान में होगी हिंदुओं की चौथी सबसे बड़ी आबादी!
हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो पाकिस्तान 2050 में हिंदुओं की चौथी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन सकता है। पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों का जबरन धर्म परिवर्तन एक बड़ा मुद्दा रहा है। इस मुल्क पर यह आरोप भी लगते रहे हैं कि इस नापाक काम में वहां की सरकारों और प्रशासन की भी मिलीभगत रहती है। हाल के दिनों में पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की तमाम खबरें आई हैं जिनमें युवा लड़कियो के जबरन धर्म परिवर्तन और उनसे निकाह की खबरें भी शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement