इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर मंगलवार को पहली बार बयान दिया। बौखलाए इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद के संयुक्त सत्र में कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाएगा।
इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाएगी और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताएगी कि भारतीय जनता पार्टी की जातिवादी विचारधारा के तले भारत किस तरह से अल्पसंख्यक समुदाय के साथ व्यव्हार करता है।
इमरान खान से पहले उनके एक मंत्री ने तो युद्ध तक की धमकी दे डाली, बौखलाहट में पाकिस्तान सरकार का मंत्री फवाद चौधरी युद्ध की धमकी देता हुआ नजर आया। फवाद चौधरी ने कहा है कि मोदी सरकार कश्मीर को एक और फिलिस्तीन बनाने की कोशिश कर रही है। फवाद चौधरी ने कहा है कि भारत को खून और आंसू से जवाब देना होगा।