नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता देने की सोच रहे हैं। पार्टी से जुड़े के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अब यह परिस्थितियों पर ही निर्भर करेगा कि पीएम मोदी पड़ोसी देश के न्योते को किस तरह लेते हैं।
हालांकि मोदी अपने कदमों से सबको चौंकाते हैं। अफगानिस्तान से लौटते समय अचानक पाकिस्तान में नवाज शरीफ के घर पहुंचकर उन्होंने सबको चौंका दिया था। तब पूरी दुनिया में मोदी ने सुर्खियां बटोरी थीं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को पाकिस्तान के आम चुनाव में जीत की बधाई दी थी। पीएम मोदी ने इमरान खान से बात कर उन्हें पाकिस्तान चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया होने पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान के अनुसार मोदी ने पाकिस्तान में लोकतंत्र के जड़े जमाने की उम्मीद जताई। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने पूरे क्षेत्र में शांति एवं विकास की अपनी दृष्टि भी दोहराई।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (संसद का निचला सदन) के लिए हाल में हुए चुनाव में पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।