इस्लामाबाद: क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने आज चुनाव आयोग में एक याचिका दायर करके निष्कासित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राजनीतिक क्रियाकलापों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया। गौरतलब है कि शरीफ को उच्चतम न्यायालय ने अयोग्य ठहराया है। (रोडशो के पहले दिन ग्रांड ट्रंक रोड से रावलपिंडी पहुंचे शरीफ)
याचिका पार्टी नेता डाक्टर यासमीन राशिद की तरफ से अधिवक्ता बाबर अवान ने दायर की। यह याचिका शरीफ द्वारा इस्लामाबाद से ऐतिहासिक जीटी रोड होते हुए अपने गृहशहर लाहौर तक एक रैली का नेतृत्व करने से कुछ घंटे पहले दायर की गई।
डॉन अखबार ने खबर दी कि याचिका राजनीतिक दल आदेश कानून 2002 की धारा पांच के तहत दायर की गई जिसमें शरीफ को किसी राजनीतिक दल में कोई पद रखने से अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया गया।