इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से न्यूक्लीयर बम की गीदड़ भभकी दी है। शुक्रवार को पाकिस्तान के लोगों को अपने संबोधन में इमरान खान ने कहा की पूरी दुनिया को देखना चाहिए कि न्यूक्लियर हथियार रखने वाले दो देश अगर एक दूसरे के साथ लड़ाई करें तो इसका नुकसान पूरी दुनिया को होगा। इमरान खान ने कहा पूरी दुनिया को कश्मीर के मुद्दे पर चुप रहकर नहीं बैठ सकती।
दरअसल इमरान खान न्यूक्लियर बम की धमकी देकर पूरी दुनिया का ध्यान कश्मीर के मुद्दे पर खींचने का असफल प्रयास कर रहा है, लेकिन दुनियाभर के सभी बड़े देश कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बता चुके हैं।
इमरान खान ने शुक्रवार को पाकिस्तान की जनता से कहा कि भारत PoK (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) में कुछ कर सकता है, इमरान खान ने कहा कि जिस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने बालाकोट पर हमला कर दिया था उसी तरह से भारत इस बार भी PoK में कुछ कर सकता है।
इमरान खान ने कहा कि वह कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाएगा, उसने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी गलती बताया और दुनियाभर के देशों से गुहार लगाई कि इस मुद्दे पर ध्यान दें।