कराची: पूर्व टीवी एंकर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अज्ञात लोगों से अपनी जान को खतरा बताते हुए देश छोड़ दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई।
‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहम ने पुष्टि की कि उन्होंने बीते रविवार की रात पाकिस्तान छोड़ दिया और कहा कि उनके स्टाफ को फोन करके धमकियां दी जा रही थीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 44 साल की रेहम खान ने ‘रेहम खान फाउंडेशन’ के समन्वयक की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग साझा की जिसमें वह उनसे कह रहा है कि उसे फाउंडेशन के लिए काम नहीं करने की धमकी दी गई।
रेहम ने दावा भी किया कि ‘‘कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें फोन किया और नसीहत दी कि वह इमरान खान को भूल जाएं और उनसे लड़ाई-झगड़ा नहीं करें।’’
छह जनवरी 2015 को इमरान खान ने रेहम से अपनी शादी की पुष्टि की थी। उनकी शादी 30 अक्तूबर 2015 को टूट गई और दोनों का तलाक हो गया। रेहम ने कहा कि वह एक किताब लिखेंगी जिसमें उनकी जिंदगी और उनके तजुर्बों का जिक्र होगा।