Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. महिलाओं के पहनावे को लेकर इमरान खान के विवादास्पद बयान की चौतरफा निंदा

महिलाओं के पहनावे को लेकर इमरान खान के विवादास्पद बयान की चौतरफा निंदा

पाकिस्तान में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर देश के प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 22, 2021 23:45 IST
Imran Khan, Imran Khan Controversial Comments, Imran Khan Women Dressing
Image Source : AP महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गए हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में बलात्कार के बढ़ते मामलों के बीच महिलाओं के पहनावे पर विवादास्पद बयान को लेकर देश के प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्षी महिला सांसदों के निशाने पर आ गए हैं। HBO को हाल में दिए इंटरव्यू में खान से पूछा गया था कि क्या उन्हें लगता है कि महिलाओं के पहनावे की वजह से बलात्कार की घटनाएं होती हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर कोई महिला बहुत कम कपड़े पहन रही है तो इसका असर होगा, इसका पुरुषों पर असर होगा, जब तक कि वे रोबोट नहीं हैं। मेरा मतलब है कि यह सामान्य समझ की बात है।’

इमरान खान का जवाब सुनकर इंटरव्यू ले रहे पत्रकार जोनाथन स्वैन सन्न रह गए थे। इसके बाद उन्होंने अपना सवाल दूसरे तरीके से पूछा, ‘लेकिन क्या इससे वास्तव में यौन हिंसा के कृत्यों को उकसावा मिलता है?’ अपने रुख पर कायम खान ने कहा, ‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे समाज में रहते हैं। अगर किसी समाज में लोगों ने ऐसी चीजें नहीं देखी हैं तो इसका असर होगा। आपके जैसे समाज में शायद असर नहीं पड़े। यह सांस्कृतिक साम्राज्यवाद है। जो भी हमारी संस्कृति में है, उसे अन्य सभी को स्वीकार करना चाहिए।’

खान के विवादास्पद बयान की निंदा करते हुए विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) की सीनेटर शेरी रहमान ने ट्वीट किया, ‘चाहे हमारे कानून हों या मजहब हो, बिल्कुल साफ है कि महिलाओं के लिए सम्मान की सामने वाली की जिम्मेदारी होती है। किसी को महिलाओं को हिंसा, बलात्कार या महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराने का या वे क्या पहनें, ये बताने का अधिकार नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कर रहे हैं, इससे हैरान हूं।’ उन्होंने कहा कि इमरान खान ऐसा कहकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले और उनका दमन करने वालों की हरकतों को जायज ठहरा रहे हैं।

रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान का यह बयान अत्यंत गैरजिम्मेदाराना और निंदनीय है। सिंध की महिला विकास मंत्री शहला रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘महिलाओं पर नजर रखने’ के बजाय देश के सामने मौजूद मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ट्वीट करके खान के बयान की निंदा की। बाद में सत्तारूढ़ तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री जरताज गुल और पार्टी सांसद मलीका अली बुखारी तथा कंवल शौजाब ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकार कहा कि खान के बयानों को गलत तरह से पेश किया गया है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement