Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जानें, इमरान और ट्रंप की मुलाकात से पहले पाकिस्तानी मंत्री ने क्यों कहा- ‘खुदा खैर करे’

जानें, इमरान और ट्रंप की मुलाकात से पहले पाकिस्तानी मंत्री ने क्यों कहा- ‘खुदा खैर करे’

पाकिस्तान को अपने प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने जा रही मुलाकात से काफी उम्मीदें हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 15, 2019 6:53 IST
Imran and Trump have similar personalities, God have mercy, says Sheikh Rashid | AP/Facebook
Imran and Trump have similar personalities, God have mercy, says Sheikh Rashid | AP/Facebook

लाहौर: पाकिस्तान को अपने प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने जा रही मुलाकात से काफी उम्मीदें हैं। इमरान खान 22 जुलाई को व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। इस बीच पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि पाकिस्तान के इमरान और ट्रंप का मिजाज एक जैसा है, ऐसे में इन दोनों नेताओं की मुलाकात की सफलता की दुआ है। उन्होंने कहा, ‘अब इन दोनों नेताओं की मुलाकात होने जा रही है, अल्लाह खैर करे।’ 

पाकिस्तान के अखबार 'जंग' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे मंत्री ने लाहौर रेलवे हेडक्वॉर्टर में कहा कि इमरान खान, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने अमेरिका जा रहे हैं। रशीद ने कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास की एक अहम मुलाकात होगी। उन्होंने इस तरफ संकेत देते हुए कि दोनों नेताओं की बातचीत में कहीं कोई पेंच न फंस जाए, कहा कि दोनों ही नेता अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में इनकी मुलाकात को लेकर अल्लाह खैर करे कि सब बढ़िया हो।

Imran and Trump have similar personalities, God have mercy, says Sheikh Rashid

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद | Facebook

उन्होंने पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम नवाज पर निशाना भी साधा। पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने हाल में वीडियो जारी कर साबित करने की कोशिश की कि उनके जज पर दबाव डालकर उनके पिता को सजा दिलवाई गई। इस पर मंत्री ने कहा कि मरियम अपनी पार्टी को तबाह करके छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वीडियो के मामले में भी वह राजा पोरस की हथिनी साबित होंगी। कोर्ट और फौज पर इल्जाम लगाकर टार्जन बनने की कोशिश करने वाले लोगों के सूली पर चढ़ने का वक्त आ गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement