Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाक प्रधानमंत्री पर इमरान खान का आरोप, भारत के साथ व्यापार से करोड़ों कमाए

पाक प्रधानमंत्री पर इमरान खान का आरोप, भारत के साथ व्यापार से करोड़ों कमाए

लाहौर: पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर 1990 के दशक में भारत के साथ चीनी के व्यापार से छह लाख डालर बनाने का आरोप लगाया है। शरीफ ने इसका खंडन किया

India TV News Desk
Updated on: October 11, 2015 12:50 IST
शरीफ पर भारत के साथ...- India TV Hindi
शरीफ पर भारत के साथ व्यापार से करोड़ों कमाने का आरोप

लाहौर: पाकिस्तान में विपक्षी नेता इमरान खान ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर 1990 के दशक में भारत के साथ चीनी के व्यापार से छह लाख डालर बनाने का आरोप लगाया है। शरीफ ने इसका खंडन किया और उन्हें अदालत में घसीटने की धमकी दी।

शरीफ परिवार ने सत्ता का फायदा उठाकर चीन और भारत में अपना व्यापार फैलाया

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, शरीफ परिवार पाकिस्तान सरकार की ओर से अपना व्यापार चीन एवं भारत में फैला रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

शरीफ परिवार की कारगुज़ारियों से पाकिस्तान हुआ कमज़ोर

इमरान ने दावा किया कि प्रधानमंत्री के बेटे हुसैन नवाज अपने परिवार का व्यापार फैलाने के लिए भारतीय व्यापारियों से मिल रहे हैं और इस तरह शरीफ परिवार पाकिस्तान को कमजोर कर रहा है।

1990 के दशक में भारत के साथ व्यापार से करोड़ों रुपये बनाए

उन्होंने आरोप लगाया कि शरीफ ने 1990 के दशक में भारत के साथ चीनी व्यापार के माध्यम से करोड़ों रूपए कमाए। शरीफ परिवार ने सत्ता में आने के बाद अवैध तरीके से अरबों डॉलर बनाए हैं।

देश की कीमत पर अपना बिज़नेस बढ़ा रहे हैं शरीफ

इमरान ने कहा, कैसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री देश की कीमत पर अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकता है।

शरीफ ने आरोपों का खंडन किया, अदालत में जाएंगे इमरान के खिलाफ

शरीफ के प्रवक्ता ने कहा, शरीफ परिवार पीटीआई प्रमुख के आरोप का खंडन करता है और वह उनके खिलाफ अदालत जाएगा एवं उन्हें वहां बेनकाब करेगा।

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली सैन्य हेलिकॉप्टर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement