सियोल: दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्री ह्वांग क्यो-हन को गुरुवार को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। समाचार एजेंसी 'योनहप' की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की संसद नेशनल एसेंबली में बतौर प्रधानमंत्री ह्वांग (58) की नियुक्ति के लिए 120 के मुकाबले 156 मत पड़े।
पूर्व प्रधानमंत्री ली वान-कू को मई के अंत में भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से पद छोड़ना पड़ा था।
सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद से प्रधानमंत्री की नई नियुक्ति को जल्द मंजूरी देने का आग्रह किया था, ताकि वह तेजी से फैल रहे मर्स संक्रमण के खिलाफ सरकार के प्रयासों की अगुवाई कर सकें।
यहां 20 मई को मर्स का पहला मामला सामने आया था। इस संक्रमण की वजह से गुरुवार तक 23 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है।