Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जापान में तूफान हैजीबिस का कहर, 26 की मौत

जापान में तूफान हैजीबिस का कहर, 26 की मौत

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव एजेंसियों व जापानी मीडिया द्वारा स्थानीय अधिकारियों के हालिया आंकड़ों के हवाले से तूफान से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है।

Reported by: IANS
Updated : October 13, 2019 19:22 IST
Japan
Image Source : AP Cars are seen on the road as the city is submerged in muddy waters after an embankment of the Chikuma River broke, in Nagano, central Japan.

टोक्यो: जापान में प्रलयकारी तूफान हैजीबिस के कारण तेज हवाओं व मूसलाधार बारिश से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। जापान ने तूफान से हुए नुकसान के आकलन व मानवीय सहायता के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। इससे बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, बचाव एजेंसियों व जापानी मीडिया द्वारा स्थानीय अधिकारियों के हालिया आंकड़ों के हवाले से तूफान से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है और मुख्य होन्शू द्वीप के मध्य, पूर्व और उत्तरी इलाकों में 18 लोग लापता हैं, जबकि अन्य 175 लोग घायल हैं।

japan

Image Source : AP
Rows of Japan's bullet trains, parked in a facility, sit in a pool of water in Nagano, central Japan, after Typhoon Hagibis hit the city.

सार्वजनिक प्रसारण एनएचके ने रविवार को एक हेलीकॉप्टर से बचाव के साथ-साथ आवासीय इलाकों में नावों चलने का फुटेज जारी किया है। 12 नदियों ने अपने किनारों को तोड़ दिया है। नागानो प्रांत में मूसलाधार बारिश से चिकुमा नदी से आसपास के इलाकों में बाढ़ आ गई है। इससे धारा में वाहन भी बह गए हैं। नागानो प्रांत तूफान से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

japan

Image Source : AP
A resident is rescued by a Japan Self-Defense Force helicopter as the house is submerged in muddy waters after an embankment of the Chikuma River broke because of Typhoon Hagibis, in Nagano, central Japan.

तोचिगी प्रांत के सानो में अकियामा नदी में आई बाढ़ की वजह से आवासीय इलाके पानी से भरे हैं और बचाव टीम स्थानीय लोगों को बाहर निकाल रही है। स्थानीय समाचार एजेंसी क्योदो की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय सरकार ने सेल्फ डिफेंस फोर्सेज (मिलिट्री) के करीब 27,000 जवानों को राहत कार्यो के लिए तैनात किया है।

Japan

Image Source : AP
Residential area, left, are submerged in muddy waters after an embankment of the Chikuma River broke because of Typhoon Hagibis, in Nagano, central Japan.

देश का सड़क नेटवर्क भी प्रभावित हुआ है और कुछ इलाकों में आई बाढ़ ने उन्हें अलग-थलग कर दिया है। राजधानी के उत्तर क्वागो शहर में एक नर्सिग होम के 260 लोग फंस गए, जब वे ओप्पे नदी के बाढ़ के कारण एक पड़ोसी इमारत में आश्रय ले रहे थे। उन्हें बाद में एक नाव के जरिए बचाव दल ने बचाया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement