Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन की इस योजना के खिलाफ हांगकांग में बड़ा प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरें

चीन की इस योजना के खिलाफ हांगकांग में बड़ा प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरें

चीन के लिए प्रत्यर्पण की अनुमति की एक सरकारी योजना के विरोध में रविवार को हजारों लोग हांगकांग की सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक नेताओं को हाल में जेल भेजने को लेकर भी नाराज थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 29, 2019 15:42 IST
Huge protest in Hong Kong- India TV Hindi
Huge protest in Hong Kong

हांगकांग: चीन के लिए प्रत्यर्पण की अनुमति की एक सरकारी योजना के विरोध में रविवार को हजारों लोग हांगकांग की सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक नेताओं को हाल में जेल भेजने को लेकर भी नाराज थे। प्रत्यर्पण प्रस्ताव का बड़े पैमान पर विरोध हो रहा है और इसने शहर के कारोबारी तथा कानूनी समुदायों में चिंता पैदा कर दी है। समुदायों के लोगों को आशंका है कि यह प्रस्ताव हांगकांग की अंतरराष्ट्रीय पहचान को नुकसान पहुंचाएगा और लोगों को चीन की भेदभावपूर्ण अदालतों में फंसाएगा।

रविवार को हुआ प्रदर्शन हाल के वर्षों में शहर के सबसे बड़े प्रदर्शनों में से एक है। प्रदर्शनकारियों ने शहर के बीजिंग समर्थित नेता के खिलाफ नारेबाजी की और कई प्रदर्शनकारी 2014 की रैलियों की तरह ‘पीला छाता’ लेकर आए थे। एकाउंटेंट फैन्ली लींग ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जाना ‘‘दुखद’’ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement