Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आसमान से बरसे ‘अंडे से भी बड़े’ ओले, कारों और घर की छतों का कर दिया ऐसा हाल, देखिए तस्वीरें

आसमान से बरसे ‘अंडे से भी बड़े’ ओले, कारों और घर की छतों का कर दिया ऐसा हाल, देखिए तस्वीरें

दक्षिणी चीन के एक प्रांत में आज (मंगलवार) भयंकर ओलावृष्टि हुई। बताया जा रहा है कि आसमान से बरसने वाले ओले अंड के आकार के थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 19, 2019 20:59 IST
Huge hailstones hammered Chinese county
Huge hailstones hammered Chinese county

नई दिल्ली: दक्षिणी चीन के एक प्रांत में आज (मंगलवार) भयंकर ओलावृष्टि हुई। बताया जा रहा है कि आसमान से बरसने वाले ओले अंड के आकार के थे। ओलावृष्टि में युन्नान प्रांत के जिनपिंग के निवासियों को भारी नुकसान हुआ। यहां हुई भयानक ओलावृष्टि में बाहर खड़ी कारों के शीशे चकनाचूर हो गए। यहां तक की कई घरों की तो छत तक इस ओलावृष्टि में टूट गई।

Huge hailstones hammered Chinese county

Huge hailstones hammered Chinese county

डेली मेल समाचार वेबसाइट के मुताबिक यहां के लोग जब सुबह सोकर उठे तो सड़कों पर अंड के आकार वाले ओलो की चादर बिछी थी और बाहर खड़े वाहनों की हालत खस्ता हो चुकी थी। वियतनाम की सीमा से सटे इस इलाके में करीब 20 मिनट तक मंगलवार की सुबह ओलावृष्टि हुई। हालाकिं, किसी कैजुअल्टी नहीं हुई। वेबसाइट ने ओलावृष्टि के बाद की तस्वीरें भी जारी की हैं।

Huge hailstones hammered Chinese county

Huge hailstones hammered Chinese county

ये तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरें में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोगों के घरों की छतों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। युन्नान रेडियो और टेलिविजन के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया कि कुछ ओले तो अंडे के आकार जैसे बड़े थे। अन्य समाचार स्रोतों ने ओलों के आकार का वर्णन टेबल टेनिस गेंदों के रूप में किया।

डेली मेल समाचार वेबसाइट के मुताबिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि सबसे बड़े ओले का डायामीटर पांच सेंटीमीटर (करीब 1.96 इंच) था। हालांकि, ज्यादातर ओलो का डायामीटर 0.5 से पांच सेंटीमीटर (0.19 से 1.96 इंच) का बताया जा रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement