नई दिल्ली: दक्षिणी चीन के एक प्रांत में आज (मंगलवार) भयंकर ओलावृष्टि हुई। बताया जा रहा है कि आसमान से बरसने वाले ओले अंड के आकार के थे। ओलावृष्टि में युन्नान प्रांत के जिनपिंग के निवासियों को भारी नुकसान हुआ। यहां हुई भयानक ओलावृष्टि में बाहर खड़ी कारों के शीशे चकनाचूर हो गए। यहां तक की कई घरों की तो छत तक इस ओलावृष्टि में टूट गई।
डेली मेल समाचार वेबसाइट के मुताबिक यहां के लोग जब सुबह सोकर उठे तो सड़कों पर अंड के आकार वाले ओलो की चादर बिछी थी और बाहर खड़े वाहनों की हालत खस्ता हो चुकी थी। वियतनाम की सीमा से सटे इस इलाके में करीब 20 मिनट तक मंगलवार की सुबह ओलावृष्टि हुई। हालाकिं, किसी कैजुअल्टी नहीं हुई। वेबसाइट ने ओलावृष्टि के बाद की तस्वीरें भी जारी की हैं।
ये तस्वीरें चीनी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरें में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लोगों के घरों की छतों और वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। युन्नान रेडियो और टेलिविजन के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया कि कुछ ओले तो अंडे के आकार जैसे बड़े थे। अन्य समाचार स्रोतों ने ओलों के आकार का वर्णन टेबल टेनिस गेंदों के रूप में किया।
डेली मेल समाचार वेबसाइट के मुताबिक सूत्रों ने जानकारी दी है कि सबसे बड़े ओले का डायामीटर पांच सेंटीमीटर (करीब 1.96 इंच) था। हालांकि, ज्यादातर ओलो का डायामीटर 0.5 से पांच सेंटीमीटर (0.19 से 1.96 इंच) का बताया जा रहा है।