Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हूती विद्रोहियों का सनसनीखेज दावा- हमने 500 सऊदी सैनिकों को मार डाला, सैकड़ों ने किया सरेंडर

हूती विद्रोहियों का सनसनीखेज दावा- हमने 500 सऊदी सैनिकों को मार डाला, सैकड़ों ने किया सरेंडर

यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने एक बड़े हमले को अंजाम देते हुए सऊदी अरब के कम से कम 500 सैनिकों को मार डाला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 30, 2019 7:25 IST
Houthis claim to have killed 500 Saudi soldiers in major attack | AP File- India TV Hindi
Houthis claim to have killed 500 Saudi soldiers in major attack | AP File

रियाद: यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने एक बड़े हमले को अंजाम देते हुए सऊदी अरब के कम से कम 500 सैनिकों को मार डाला है। साथ ही उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब की सेना के 3 ब्रिगेड ने सरेंडर भी किया है, जिनमें हजारों सैनिक शामिल हैं। अपने इस दावे के समर्थन में विद्रोहियों ने वीडियो भी जारी किया, हालांकि उससे उनके दावे की पुष्टि कर पाना मुश्किल है। आपको बता दें कि हूती विद्रोहियों ने ही हाल में सऊदी अरब की सबसे बड़ी ऑइल कंपनी अरामको के प्लांट्स पर हुए ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी भी ली थी।

नहीं आई है सऊदी अरब की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि हूती विद्रोहियों के इस सनसनीखेज दावे पर अभी तक सऊदी अरब की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यमन के हूती विद्रोहियों के मुताबिक, उन्होंने लड़ाई में सऊदी अरब के 500 सैनिकों को मार गिराया, और साथ ही 2000 सैनिकों को बंदी बना लिया है। विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने सऊदी सेना की गई गाड़ियों पर भी कब्जा जमा लिया है। विद्रोहियों ने ये दावे रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए। अपने दावे के समर्थन में उन्होंने वीडियो भी जारी किए, हालांकि उनसे विद्रोहियों के दावे की पुष्टि कर पाना मुश्किल था।


‘हमने किया अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन’
हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम ने कहा, 'सऊदी हमलों के जवाब में किया गया यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन था। दुश्मनों को भारी नुकसान हुआ है। हमने एक बड़े इलाके को कुछ ही दिनों में उनके कब्जे से आजाद करा लिया है।' सलाम ने दावा किया कि जंग के मैदान में अभी भी सऊदी के कई सैनिकों की लाशें पड़ी हैं, और वहां कुछ सैनिक घायल अवस्था में भी हैं। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के पास जंग से पीछे हटने के सिवाय और कोई चारा नहीं है। सलाम ने कहा कि यदि सऊदी पीछे हटते हैं तो हूती विद्रोही अपने हमले रोक देंगे।

यमन में 2015 से जारी है खूनी संघर्ष
यदि हूती विद्रोहियों के दावे की पुष्टि हो जाती है तो यह निश्चित तौर पर सऊदी अरब के लिए एक बड़ा झटका होगा। विद्रोहियों द्वारा जारी किए गए वीडियो में कई बख्तरबंद गाड़ियों को जलते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही वीडियो में भारी मात्रा में हथियार भी नजर आते हैं जो विद्रोहियों के दावे के मुताबिक सऊदी सैनिकों से कब्जे में लिए गए हैं। आपको बता दें कि यमन में सऊदी गठबंधन सेना और विद्रोहियों के बीच यह संघर्ष 2015 से चला आ रहा है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं। (एजेंसियां)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement