Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ईरान समर्थित गुट ने सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर बोला हमला, एक शख्स की मौत, कई घायल

ईरान समर्थित गुट ने सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर बोला हमला, एक शख्स की मौत, कई घायल

सऊदी अरब पर ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर हमला बोला है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 24, 2019 10:51 IST
Houthi attack at Abha airport of Saudi Arabia | AP Representational- India TV Hindi
Houthi attack at Abha airport of Saudi Arabia | AP Representational

रियाद: सऊदी अरब पर ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोहियों ने एक बार फिर हमला बोला है। सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी सऊदी अरब में एक एयरपोर्ट पर यमन के एक विद्रोही हमले में रविवार को सीरिया के एक नागरिक की मौत हो गई। इस हमले में 21 अन्य व्यक्तियों के घायल होने की भी खबर है। सैन्य गठबंधन ने बताया, ‘ईरान समर्थित हुती मिलिशिया ने आभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमला किया जहां से हजारों यात्री रोज गुजरते हैं।’

सऊदी प्रेस एजेंसी की तरफ से जारी गठबंधन के एक बयान के मुताबिक, ‘इस हमले में एक सीरियाई नागरिक की मौत हो गई है और 21 अन्य नागरिक घायल हो गए हैं।’ गठबंधन ने यह जानकारी नहीं दी कि एयरपोर्ट पर हमला कैसे हुआ? हालांकि ईरान से संबद्ध हुती विद्रोहियों ने इस महीने बार-बार ड्रोन और मिसाइलों से नागरिक सुविधा केंद्रों को निशाना बनाया है। इससे पहले विद्रोहियों के अल-मसीरा टीवी ने रविवार को बताया कि उन्होंने राज्य के दक्षिण में आभा और जीजान एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया था।

आभा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ट्विटर पर बिना कोई विस्तृत जानकारी दिए हुए बताया है कि एयर ट्रैफिक फिर से शुरू हो गया है और यहां सामान्य रूप से कामकाज हो रहा है। आपको बता दें कि इस समय पूरे मध्य पूर्व में हालात बेहद तनावपूर्ण है। ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन मार गिराए जाने के बाद क्षेत्र में एक बड़े संघर्ष की आशंका उत्पन्न हो गई है। इस बीच सऊदी अरब ने जहां अमेरिका के साथ अपना समर्थन दिखाया है, वहीं ईरान को रूस का समर्थन मिलता हुआ दिख रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement