Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. PM मोदी ने 2019 की अगली शिखर बैठक भारत में आयोजित करने की पेशकश की

PM मोदी ने 2019 की अगली शिखर बैठक भारत में आयोजित करने की पेशकश की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अगला अनौपचारिक शिखर बैठक 2019 में भारत में आयोजित करने की पेशकश की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 27, 2018 18:51 IST
Hope to see such informal summit in 2019 in India, says PM to Xi Jinping- India TV Hindi
Image Source : PTI Hope to see such informal summit in 2019 in India, says PM to Xi Jinping

वुहान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को अगला अनौपचारिक शिखर बैठक 2019 में भारत में आयोजित करने की पेशकश की। इसपर चीनी राष्ट्रपति ने सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। मध्य चीनी शहर वुहान में राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ अभूतपूर्व शिखर बैठक के तहत प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान मोदी ने कहा कि इस तरह की अनौपचारिक शिखर बैठक दोनों देशों के बीच परंपरा बन जानी चाहिये। 

मोदी ने शी से कहा, ‘‘मुझे खुशी होगी अगर 2019 में हम भारत में इस तरह की अनौपचारिक शिखर बैठक कर सकें।’’ राष्ट्रपति शी ने कहा कि दोनों देशों ने करीबी भागीदारी स्थापित की है और हाल के वर्षों में सकारात्मक प्रगति की है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में हमने काफी कुछ हासिल किया है। हम कई अवसरों पर एक - दूसरे से मिले हैं।’’ 

चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना है कि भविष्य में वे समय - समय पर इस तरह मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं महामहिम के साथ गहन बातचीत को उत्सुक हूं और हम साझा समझ का निर्माण सुनिश्चित कर सकते हैं और चीन - भारत के संबंधों को अगले स्तर पर ले जाने में मदद कर सकते हैं।’’ 

वुहान में मोदी और शी के बीच पहली अनौपचारिक शिखर बैठक को भारत और चीन के बीच भरोसे को फिर से कायम करने और संबंधों में सुधार के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है , जो पिछले साल 73 दिनों तक चले डोकलाम गतिरोध की वजह से प्रभावित हुआ था। मोदी के 2014 में सत्ता में आने के बाद से यह चीन की उनकी चौथी यात्रा है। वह एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये फिर से चीन आएंगे। एससीओ शिखर सम्मेलन 9-10 जून को छिंगदाओ शहर में होना है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement