Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. VIDEO: हांगकांग में चीनी अधिकारी पर शख्स ने दनादन बरसाए मुक्के, चीन में फैला जबर्दस्त गुस्सा

VIDEO: हांगकांग में चीनी अधिकारी पर शख्स ने दनादन बरसाए मुक्के, चीन में फैला जबर्दस्त गुस्सा

हांगकांग में एक लोकतंत्र समर्थक ने एक चीनी अधिकारी को जमकर मुक्के बरसाए। इस घटना का वीडियो वारयल होने के बाद चीन के लोगों में जबर्दस्त गुस्सा फैल गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 07, 2019 7:47 IST
Attack on JP Morgan banker in Hong Kong sparks outrage in mainland China | Twitter- India TV Hindi
Attack on JP Morgan banker in Hong Kong sparks outrage in mainland China | Twitter

हांगकांग: हांगकांग में एक लोकतंत्र समर्थक ने एक चीनी अधिकारी को जमकर मुक्के बरसाए। इस घटना का वीडियो वारयल होने के बाद चीन के लोगों में जबर्दस्त गुस्सा फैल गया है। इसके साथ ही हांगकांग और चीन के बीच ध्रुवीकरण फैलता दिखाई दे रहा है। पत्रकारों और प्रदर्शनकारियों द्वारा शुक्रवार को बनाई गई वीडियो में हांगकांग के वाणिज्यिक जिले में एक रैली से इतर नकाब पहने प्रदर्शनकारी जेपी मॉर्गन के प्रवेश पर सफेद शर्ट पहने एक व्यक्ति को लगातार मुक्के मारता दिख रहा है।

‘हम सभी चीनी हैं’ बोलने पर बरसा दिए घूंसे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह व्यक्ति जेपी मॉर्गन बैंक में काम करता है। उन्होंने कहा है कि बैंक स्टाफ को भेजे गए आंतरिक ज्ञापन के तहत अपने कार्यालयों के बाहर सुरक्षा बढ़ा रही थी। हालांकि यह साफ नहीं हुआ कि झड़प की शुरुआत कैसे हुई।। फुटेज में मंडारिन बोल रहा व्यक्ति छायाकारों से घिरा दिख रहा है और गुस्साई भीड़ ‘चीन लौट जाओ’ के नारे लगा रही है। इस दौरान वह व्यक्ति पत्रकारों के घेरे से निकलकर अपने कार्यालय की ओर जाता है और ‘हम सभी चीनी हैं’ चिल्लाता है। उसके इतना बोलने के तुरंत बाद एक नकाबपोश व्यक्ति उसे दनादन मुक्के मार देता है।


चीन में वीडियो देखने के बाद फैला गुस्सा
इस घटना का वीडियो मेनलैंड चीन में वायरल हो गया, जहां हांगकांग की खबरों में सख्ती से कांटछांट की जाती है। ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म 'वीबो' पर साझा इस वीडियो को रविवार सुबह तक एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 91 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। इस बीच प्रतिबंध के बावजूद नकाब पहनकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। हांगकांग में रविवार को भी ज्यादातर सबवे रेलवे स्टेशन बंद रहे क्योंकि शहर में लोकतंत्र समर्थकों के व्यापक प्रदर्शन की आशंका है।

Attack on JP Morgan banker in Hong Kong sparks outrage in mainland China

हांगकांग के प्रदर्शनकारियों से पुलिस काफी सख्ती से निपट रही है। AP

मास्क को लेकर पर भी बवाल बढ़ा
वहीं चेहरे पर मास्क लगाकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाने का विपक्षी सांसदों ने विरोध किया है। हजारों प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को रैलियां निकाली। इससे एक दिन पहले चेहरा ढककर प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई थी और इसके लिए उन औपनिवेशिक कानूनों का सहारा लिया गया, जिनका इस्तेमाल पिछले आधी सदी में नहीं हुआ था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement