Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हांगकांग में नहीं थम रहे विरोध-प्रदर्शन, इमारतों पर फेंके गए देसी बम, मेट्रो सेवा बहाल

हांगकांग में नहीं थम रहे विरोध-प्रदर्शन, इमारतों पर फेंके गए देसी बम, मेट्रो सेवा बहाल

सरकार ने रविवार को वक्तव्य जारी कर कहा था कि हिंसा से समुदाय को नुकसान ही पहुंचेगा और वह समस्याओं का समाधान खोजने की गंभीर कोशिश कर रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 16, 2019 13:44 IST
Hong Kong protesters hurl petrol bombs at government buildings | AP- India TV Hindi
Hong Kong protesters hurl petrol bombs at government buildings | AP

हांगकांग: लोकतांत्रिक सुधारों की मांग को लेकर हांगकांग में निकाले गए मार्च ने हिंसक रूप ले लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों पर देसी बम फेंके, यातायात बााधित किया और जगह-जगह आगजनी की जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारें छोड़नी पड़ी। प्रशासन का कहना है कि मार्च बिना मंजूरी के निकाला गया था। सरकार ने रविवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि हिंसा से समुदाय को नुकसान ही पहुंचेगा और वह समस्याओं का समाधान खोजने की गंभीर कोशिश कर रही है। 

काले नकाब लगाए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की पाबंदी को धता बताते हुए शुरुआत में कॉजवे बे शॉपिंग डिस्ट्रिक्ट से 2 किमी दूर सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला था। इसमें प्रदर्शनकारियों के परिजन और बच्चे भी शामिल थे। बाद में कुछ प्रदर्शनकारियों ने चीन के झंडे जलाए और सबवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की। इन लोगों ने सरकारी इमारतों पर ईंट और गैस के गोले भी फेंके। हांगकांग में प्रत्यपर्ण विधेयक को लेकर जून माह से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।

Hong Kong protesters hurl petrol bombs at government buildings | AP

हांगकांग की कई इमारतों पर प्रदर्शनकारियों के हमलों का असर देखा गया। AP

इस विवादित विधेयक को हालांकि सरकार ने अब वापस ले लिया है लेकिन लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन अब भी जारी हैं। अब तक 1,300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बीच हांगकांग के मास ट्रांजिट रेलवे (MTR) ने सोमवार को अपनी सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया है। रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने पहली बार ट्रेन स्टेशनों के अंदर पेट्रोल बम फेंके थे, जिससे संचालन बाधित हो गया था। सोमवार सुबह आवागमन के लिए सेवाएं फिर से शुरू हो गई, लेकिन कई स्टेशनों पर रविवार की अराजकता के चिन्ह दिखाई दिए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement