Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हांगकांग पुलिस ने दो विपक्षी सांसदों सहित 16 लोगों को किया गिरफ्तार

हांगकांग पुलिस ने दो विपक्षी सांसदों सहित 16 लोगों को किया गिरफ्तार

हांगकांग पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शन के मामले में दो विपक्षी सांसदों सहित 16 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। यह मामला पिछले साल का है। लोकतंत्र समर्थक सांसद तेद हुई और लाम चेउक-तिंग ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी की घोषणा की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 26, 2020 16:15 IST
Hong Kong police arrest two pro-democracy lawmakers over 2019 protests
Image Source : AP Hong Kong police arrest two pro-democracy lawmakers over 2019 protests

हांगकांग: हांगकांग पुलिस ने सरकार विरोधी प्रदर्शन के मामले में दो विपक्षी सांसदों सहित 16 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया। यह मामला पिछले साल का है। लोकतंत्र समर्थक सांसद तेद हुई और लाम चेउक-तिंग ने सोशल मीडिया पर अपनी गिरफ्तारी की घोषणा की। लाम ने ट्वीट किया कि उन्हें जुलाई 2019 में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने और न्याय को बाधित करने के लिए दूसरों के साथ मिलकर साजिश रचने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

Related Stories

ट्वीट के अनुसार, उन पर 21 जुलाई 2019 को दंगे करने का आरोप भी लगाया गया है। वहीं हुई के फेसबुक पेज पर उनके खिलाफ आरोपों की सटीक जानकारी नहीं दी गई। हांगकांग में डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष वू ची-वाई ने लाम और हुई की गिरफ्तारी को बेतुका करार दिया।

वहीं सांसद जेम्स ने गिरफ्तारी को राजनीतिक उत्पीड़न करार दिया। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों सांसदों के अलावा 14 अन्य लोगों को भी पिछले साल हुए प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement