Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. HIV/AIDS के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते दहशत में है पाकिस्तान का शाहकोट शहर

HIV/AIDS के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते दहशत में है पाकिस्तान का शाहकोट शहर

पाकिस्तान का एक शहर इन दिनों तेजी से बढ़ रहे HIV/AIDS के मामलों के चलते दहशत में है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 29, 2019 13:40 IST
HIV/AIDS reaching epidemic level in Shahkot tehsil of Pakistan | AP Representational- India TV Hindi
HIV/AIDS reaching epidemic level in Shahkot tehsil of Pakistan | AP Representational

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का एक शहर इन दिनों तेजी से बढ़ रहे HIV/AIDS के मामलों के चलते दहशत में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शाहकोट शहर में एचआईवी/एड्स के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं और सिर्फ पिछले एक साल में इस शहर में संक्रमित लोगों की संख्या 140 तक पहुंच गई है। इस बारे में एक कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा पंजाब सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 140 लोगों में से 85 इस साल विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं। 

सरकार के पास सुविधाओं की कमी

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इस एजेंसी के फील्ड स्टाफ के सर्वेक्षण में खुलासा हुआ है कि ननकाना साहिब जिले के शाहकोट में HIV/AIDS के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।’ इसमें कहा गया है कि जिला अधिकारियों के पास प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सुविधाओं की कमी है। इस वजह से स्थिति और गंभीर हो रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विषाणु संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कुछ मामले ऐसे भी हो सकते हैं जिनके बारे में जानकारी न हो। इसमें स्थिति के आकलन के लिए प्रांतवार विस्तृत सर्वेक्षण कराए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। 

पाकिस्तान में बढ़ रहा है HIV का खतरा
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार अत्यंत तेजी से बढ़ रहे HIV संक्रमण के मामले में पाकिस्तान समूचे एशिया में दूसरे नंबर पर है। देश में अकेले 2017 में ही संक्रमण के 20 हजार नए मामले सामने आए थे। पाकिस्तान ने गत मई में तब विश्व स्वास्थ्य संगठन से मदद मांगी थी जब सिंध प्रांत में बड़ी संख्या में एचआईवी के हालिया मामलों का पता चला। इस प्रांत में अब तक 600 से अधिक लोग HIV/AIDS से संक्रमित हो चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement