Pakistani Hindu applied for NEET 2020: देश के विभिन्न हिस्सों सहित राजस्थान में भी 13 सितंबर को नीट का एग्जाम होना है। इस एग्जाम के लिये लाखो अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। देश भर से अभ्यर्थी एग्जाम देने आ रहे है। लेकिन इस बार की परीक्षा कुछ खास है। इस बार पाकिस्तान के सिंध से भी 3 बच्चों ने नीट परीक्षा के लिये अप्लाई किया है। इन बच्चों के नाम अनीता कुमारी,पुष्पा कुमारी और महेश कुमार हैं। ये सभी सिंध प्रांत के रहने वाले हैं।
इन बच्चों ने एनआरआई कोटा मे आनलाईन आवेदन किया है औऱ तीनों बच्चों को एडमिट कार्ड भी मिल चुका है। लेकिन मुश्किल दोनों देशों के बीच बॉर्डर और वीजा की रस्में हैं। 13 सितम्बर को परीक्षा होनी है और उससे पहले इऩ बच्चो को अभी वीजा नहीं मिला है।इऩ तीन बच्चो को अर्जेंट बेसिस पर अगर वीजा मिलता है तो ये तीन बच्चे जोधपुर में आकर परीक्षा देंगे। हालांकि इस मामले मे फारेन मिनिस्ट्री तमाम दस्तावेज जांचने मे जुटी है और जोधपुर प्रशासन की तरफ से भी वीजा दिलाने की कोशिश की जा रही है।
पाकिस्तान के सिंध प्रान्त मे हिन्दुओ के साथ हो रहे अत्याचार किसी से छिपे नहीं है एसे मे इऩ बच्चों को अगर वीजा मिलता है औऱ ये परीक्षा देने मे सफल होते है तो पडोसी मुल्क में रहने वाले लाखों लोगों की उम्मीद जागेगी जो अपने वतन वापस आऩा चाहते है और अपने वतन में रहना चाहते हैं।