Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में भारी बारिश से 14 की मौत, 19 घायल

पाकिस्तान में भारी बारिश से 14 की मौत, 19 घायल

पाकिस्तान के पंजाब और पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही में 14 लोगों की मौत हो गई......

Edited by: India TV News Desk
Published : July 05, 2018 15:58 IST
पाकिस्तान के लाहौर...
पाकिस्तान के लाहौर में भारी बारिश के कारण जमीन धंसने से बना एक बड़ा गड्ढा (Photo,AP)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब और पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि देश में मंगलवार को भारी बारिश होनी शुरू हुई जो बुधवार को भी जारी रही।

प्राधिकरण ने कहा कि बारिश से सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत हुआ है, जहां 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हैं। बारिश में एक घर भी बह गया। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकतर मौतें छत ढहने और करंट लगने की वजह से हुई है। एनडीएमए का कहना है कि कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। लोकल मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अकेल पंजाब प्रांत में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नही की गई है।

NDMA के अनुसार पंजाब के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने और पानी को निकालने की कोशिशें जारी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement