हाल ही में यह खबरें आई थी कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इमरान खान को रूस आने के लिए आमंत्रित किया है। अब रूस ने इन खबरों पर विराम लगाने हुए स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में आमंत्रित नहीं किया गया है। इससे पहले यह खबरें आई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर सितंबर में रूस के दौरे पर जाएंगे।
पहले आई खबरों में यह कहा गया था कि पिछले महीने बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्याक्षों के परिषद (सीएचएस) के 19वें सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए आमंत्रण को खान ने स्वीकार कर लिया है। पुतिन ने खान को रूस के शहर व्लादिवोस्तोक में 4-6 सितंबर को होने वाले पूर्व आर्थिक फोरम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। लेकिन अब रुस ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
पिछले महीने एससीओ सम्मेलन में शामिल हुए खान और पुतिन ने कई अनौपचारिक चर्चाएं की थीं। एससीओ बैठक में विभिन्न वैश्विक नेताओं में खान ने सबसे ज्यादा पुतिन से बात की थी। इसके अलावा आपको बता दें कि 21 जुलाई को इमरान खान अमेरिका दौरे पर जाएंगे।